* थाईलैंड में हादसा, ट्रेन पटरी से उतरी और लग गई आग

आज पूरा भारत आसमान में रंग बिरंगी पतंगें उड़ा रहा है और थाईलैंड में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। एक चलती पैसेंजर ट्रेन पर करीब 65 फीट की ऊंचाई से क्रेन गिर गई जिससे वह पटरी से उतर गई और आग लग गई। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई।
थाईलैंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में यह हादसा नाखोन रत्वसिमा में हुआ जहां एक क्रेन ट्रेन के तीन डिब्बों पर गिर गई। ट्रेन में 195 यात्री सवार थे। क्रेन एक ऊंची हाईस्पीड रेल नेटवर्क बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। चीन के सपोर्ट से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बैंकाक और चीन के कुनमिंग को जोड़ने की योजना है। बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचावकर्मी शवों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

