उज्जैनखबर एक नजरमध्यप्रदेशमहाकाल नगरी

उज्जैन में जलसंकट की आहट

पानी के लिए पानी की तरह खर्च कर रहे पैसा
 14 लाख रुपए में गंभीर डेम में चैनल कटिंग का ठेका

उज्जैन. स्पेशल रिपोर्ट
सावन माह भी खत्म होने को आ गया और अब तक गंभीर डेम में पानी नहीं आने से पीएचई की चिंता बढ़ गई है। डेम में आज सुबह की स्थिति में केवल 172 एमसीएफटी पानी ही बचा है, वह भी इधर उधर जमा है। इसे इंटेकवेल तक एक जगह लाने के लिए पीएचई 14 लाख रुपए खर्च करेगी। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही यह काम शुरू किया जाएगा।

इस बार अब तक बारिश अच्छी नहीं हो सकी और इंदौर का यशवंतसागर डेम भी पूरी तरह भर नहीं सका है। वहां 12 एमसीएफटी पानी ही आ सका है। इस कारण यशवंत सागर डेम के गेट भी खोले नहीं जा सके हैं। गंभीर डेम में 5 से 6 एमसीएफटी पानी की खपत अब भी हो रही है, जिससे इसका लेवल तेजी से कम हो रहा। तेज गर्मी के कारण भी पानी भाप बनकर उड़ता है। पीएचई के अधिकारियों का कहना है कि अगस्त माह तो जैसे तैसे निकल जाएगा लेकिन इस माह भी इंदौर के आसपास बारिश नहीं हुई तो गंभीर डेम पूरी तरह खाली हो सकता है। गंभीर डेम से पानी सप्लाई करने के लिए पीएचई द्वारा चैनल कटिंग का काम आज कल में शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। इसका ठेका 14 लाख रुपए में दिया गया है। पीएचई के अधिकारी डेम का दौरा कर चैनल कटिंग का काम शुरू करेंगे। अधिकारियों ने टेंडर खुलने की तो पुष्टि की है।

खड़ोतिया से पानी को आगे बढ़ाएंगे

बड़नगर रोड पर स्थित खड़ोतिया गांव पर बने ब्रिज के पास पानी उपलब्ध है, लेकिन यह डेम के इंटेकवेल तक नहीं आ पा रहा। इस कारण डेम में चैनल कटिंग कर पानी आगे बढ़ने का रास्ता बनाया जाएगा। इस काम में जेसीबी और पोकलेन मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इससे शहर में पानी की आपूर्ति की जाएगी।

क्या है चैनल कटिंग

दरअसल, गंभीर डेम में आ रहा पानी जब आगे बढ़कर इंटेकवेल तक नहीं आ पाता तो जेसीबी आदि मशीनों से बीच के अवरोध हटाकर नाली बनाई जाती है, जिससे वह तेजी से आगे बढ़ सके। बीच में गड्ढे या ऊंचे टेकरे बनने से पानी डेम की ओर बढ़ नहीं पाता। यह डेड स्टोरेज का पानी होता है। इसे फिल्टर कर उपयोग में लिया जाता है। इसके लिए पीएचई द्वारा हर बार ठेका दिया जाता है।

गंभीर डेम में पानी कम बचा है, इसके लिए चैनल कटिंग और पानी लिफ्टिंग का ठेका दिया है। इसके टेंडर हो गए हैं और प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वैभव भावसार, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीएचई
आखिर सूख गया पानी…
तीन दिन में ऐसे कम हुआ पानी

  • गंभीर डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी
  • उपलब्ध पानी 172 एमसीएफटी
  • सोमवार को 178 एमसीएफटी पानी था
  • 2 अगस्त के 187 एमसीएफटी पानी बचा था….
समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×