मध्यप्रदेश

बुरे फंसे ये भाजपा विधायक…

मध्यप्रदेश के धार से खबर आई है कि भाजपा विधायक कालू ठाकुर एक मामले में बार फंस गए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी परेशानियां साझा की और एक आदिवासी महिला सहित मुस्लिम युवकों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा रुपए न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी जा रही।
धरमपुरी विधानसभा से विधायक कालूसिंह ठाकुर ने बुधवार को मीडिया की शरण ली और कहा कि एक महिला उनसे रुपए मांग रही है और धमकी दे रही है कि नहीं मिले तो रेप केसकर दूंगी। उन्होंने मीडिया को मोबाइल पर उक्त महिला की फोटो भी दिखाई। इस मामले से भाजपा संगठन में भी हलचल मची हुई है। विधायक ने यह मामला मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। विधायक ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है और पत्र भी लिखा है। विधायक ने बताया कि महिला 23 दिसंबर को धामनोद स्थित उनके ऑफिस आई थी। उस समय वे भोपाल में थे। वह एक दिन उनके ऑफिस में ही रुकी। दूसरे दिन 24 दिसंबर को वह भोपाल में विधायक से मिली और 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद मांगी। ठाकुर ने यह राशि देने में असमर्थता जताई। बाद में महिला ने मोबाइल किया और कहा कि मुझे भोपाल क्यों बुलाया था। इस दौरान उसने अपने साथी आसिफ अली के साथ मोबाइल पर अभद्रता भी की।
गाड़ी घोड़े नहीं तो रुपए चाहिए नहीं तो रिपोर्ट…
विधायक ने अपने अंदाज में अपनी बात रखी। कहा महिला और उसके साथी आसिफ ने कहा कि अब गाड़ी घोड़े चाहिए नहीं तो तेरे खिलाफ रिपोर्ट डाल देंगे।
विधायक की नहीं सुन रहे अफसर…?
विधायक ने चौंकाने वाली बात यह कही कि उन्होंने कलेक्टर, एसपी और आईजी को इस मामले में शिकायत की लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मीडिया के सामने आना पड़ा। उन्होंने मीडिया को ये भी बताया कि मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×