खबर एक नजर

मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर में सामाजिक सद्भाव बैठक में शामिल होंगे

न्यूजलाइन रिपोर्टर
इंदौर. 8 अगस्त 2025, शुक्रवार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर में सामाजिक सद्भाव बैठक में शामिल होंगे और 96 करोड़ रुपयों से बने कैंसर हॉस्पिटल का शुभारंभ भी करेंगे। यह बैठक इंदौर-उज्जैन संभाग के विभिन्न समाजों के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रमुखों के साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। इस बैठक में संघ क्या करेगा, इसको लेकर भी उत्साह है।
यह पहला अवसर है जब प्रांत स्तरीय बैठक इंदौर में हो रही है। मालवा प्रांत के सभी 15 जिलों से 180 समाजों के प्रमुखों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। वर्ष 2006 में श्री गुरुजी जन्म शताब्दी वर्ष से यह बैठक हो रही है लेकिन आने वाले इलेक्शन 2028 के मद्देनजर इसका महत्व बढ़ गया है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×