न्यूजलाइन न्यूजरूम से
यह सियासत नहीं संस्कार की ज्योति है। आज एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसे देख सब कह रहे हैं कि ये महाराज हैं। दरअसल, राजधानी भोपाल में एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नज़र सामने बैठे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पर पड़ी तो वे तुरंत मंच से उतरे, हाथ जोड़ते हुए दिग्गी राजा के पास पहुंचे और उनका हाथ पकड़कर मंच पर साथ ले गए।
राजनीति के मैदान में सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ते लेकिन आज भोपाल के रतीबड़ क्षेत्र में स्कूल के शुभारंभ समारोह में इस घटनाक्रम ने सभी का दिल खुश कर दिया। समारोह में सिंधिया मंच पर बैठे थे और दिग्विसिंह अपनी पत्नी के साथ मंच के सामने बैठे थे। उन्हें देख सिंधिया ने विनम्रता और सरलता का एक उदाहरण पेश करते हुए दिग्विजयसिंह को मंच पर यह सम्मान दिया। सिंधिया मंच से उतरकर पैदल चलते हुए दिग्गी राजा के पास पहुंचे और हाथ जोड़ते हुए उनका अभिवादन किया। बोले सॉरी आई कांट सी यू…। श्रीमती सिंह से कहा भाभी कैसी हैं? फिर दिग्विजय सिंह से हाथ मिलाते हुए कहा कम… और उनका हाथ पकड़कर अपने साथ मंच पर ले गए।
पांच साल बाद साथ साथ…
करीब पांच साल के लंबे अंतराल बाद ये पहला मौका है जब किसी मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक साथ मंच पर बैठे दिखाई दिए। यह मामला अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि 2020 में सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। 22 विधायकों के साथ उन्होंने पार्टी छोड़कर सरकार गिरा दी थी।
