मध्यप्रदेश

इंदौर को पेयजल के लिए 800 करोड़ की सौगात

* राहुल गांधी के आने से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने दी सौगात
* मंत्री विजयवर्गीय बोले इंदौर नंबर वन था, है और रहेगा


इंदौर से newjline.com की खबर
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से 23 लोगों की मौत के बाद एक तरफ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है तो सरकार पेयजल व्यवस्था सुधारने पर फोकस कर रही। 17 जनवरी को राहुल गांधी भी इंदौर आएंगे और पीड़ित लोगों से मिलेंगे, जिससे राजनीति गरमाने के आसार हैं। इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर में पेयजल व्यवस्था बेहतर करने के लिए 800 करोड़ रुपए की योजना का भूमिपूजन किया और कहा कि इंदौर आपदा के समय राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा।
मकर संक्रांति पर आज इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छ जल अभियान के तहत अमृत 2.0 इंदौर जलप्रदाय योजना (पैकेज–1) के तहत 800 करोड़ रुपए से अधिक लागत से प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित जलप्रदाय परियोजना का विधिवत भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग से इंदौर आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ रहा है। इंदौर आगे बढ़ेगा, सरकार पूरी मजबूती से इंदौर के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के पूर्व जीवन दायिनी मां नर्मदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन ‍किया और सभागृह परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।परियोजना के तहत जलूद एवं ग्राम भकलाय क्षेत्र में 1650 एम.एल.डी. क्षमता का नया इन्टेकवेल, 2235 एम.एम. व्यास की रॉ-वाटर एवं क्लीयर-वॉटर पम्पिंग मेन का निर्माण, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 11 के.व्ही., 33 के.व्ही. एवं 132 के.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन, 400 एम.एल.डी. क्षमता का आधुनिक जलशोधन संयंत्र तथा 12 एम.एल.डी. क्षमता का ब्रेक प्रेशर टैंक का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर नंबर वन था, इंदौर नंबर वन है और इंदौर नंबर वन रहेगा। नर्मदा, स्वच्छता और जनता के स्वाभिमान से बनी इंदौर की आन-बान-शान को कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया, मनोज पटेल, सुमित मिश्रा, श्रवण चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, प्रताप करोसिया आदि मौजूद थे।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×