खबर एक नजरमध्यप्रदेश

पार्षद ने पार्षद पर घोषित किया 2 लाख का इनाम

घर पर पुलिस ने नोट्स की चस्पा कियान्यूजलाइन. न्यूज़रूम
लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग करने के मामले में फंसे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर भाजपा पार्षद मनीष शर्मा ने दो लाख रुपए का व्यक्तिगत इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस भी इनाम देने की घोषणा कर चुकी है। फरार चल रहे कादरी के घर पुलिस ने भी शिकंजा कस लिया है। उसके घर नोटिस चस्पा कर 7 सितंबर तक कोर्ट में पेश करने को कहा है।
पार्षद कादरी के विरुद्ध बाणगंगा थाने में दो अलग अलग केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कादरी की घेराबंदी सख्त कर दी है। उसके घर नोटिस चस्पा कर अपने तेवर साफ कर दिए हैं। पुलिस ने उसके विरुद्ध 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है जबकि भाजपा पार्षद ने दो लाख रुपए का इनाम घोषित कर राशि बढ़ा दी है। उसकी बेटी आयशा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कादरी पिछले दो माह से फरार चल रहा है। गत जून महीने में पुलिस ने साहिल शेख और अल्ताफ शाह नाम के दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिन्होंने स्वीकार किया था कि उन्हें कादरी ने 3 लाख रुपये दिए थे, ताकि वे युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण करा सकें। ये पैसे उन्होंने युवतियों पर खर्च भी किए थे। कादरी के फरार होने के बाद इंदौर प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। पुलिस के अनुसार कादरी पर पहले से ही शहर के अलग-अलग थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कादरी के खिलाफ वारंट भी जारी किया था लेकिन उसे वापस कर दिया गया था। इसका उल्लेख करते हुए कादरी के घर नोटिस चस्पा किया है।
सीएम बोल चुके सबसे निपटना जानते हैं
सीएम डॉ. मोहन यादव भी इस मामले में दो टूक कह चुके हैं कि राज्य में जो भी कानून तोड़ेगा उससे निपटना सरकार जानती है। किसी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा।
एक साल की जेल भी काट चुका कादरी
* कादरी के विरुद्ध 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें डकैती और बलवा के मामले भी।
* 2011 में वह एक साल की जेल भी काट चुका है।
* बड़वाली चौकी निवासी कादरी वार्ड 58 से पार्षद है।
* 19 केस दर्ज होने पर भी उसे कांग्रेस से टिकट मिला और जीत भी गया।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×