न्यूजलाइन रिपोर्टर
मुंबई। बुढ़ापे में अकेलापन आदमी को किस तरह काटता है, इसका एक ऐसा मामला मायानगरी मुंबई में सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग ने प्यार पाने के लिए अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई के 8 करोड़ रुपए गंवा दिए। अब सेंट्रल साइबर क्राइम पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है।
ऑनलाइन प्यार के जाल में बुजुर्गों को अपने जाल में फंसा कर किस तरह ठगा जा सकता है, यह उसका भी एक बड़ा उदाहरण है। मुंबई के 80 वर्षीय बुजुर्ग की कहानी बड़ी चौंकाने वाली है। यह सोशल मीडिया पर शुरू हुई और ठगी की हकीकत के रूप में सामने आई। दिलचस्प पहलू यह कि इस बुजुर्ग ने 734 बार पैसों का ट्रांसफर किया। कहानी अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी, जब बुजुर्ग ने फेसबुक पर शार्वी नामक महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पहले तो उसने उसे ठुकरा दी फिर कुछ दिनों बाद वह महिला रिक्वेस्ट भेजने लगी। दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ और बात वाट्सएप तक आ गई। शार्वी ने बुजुर्ग को बातों बातों में बताया था कि वह तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है। धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ा तो महिला ने कभी बच्चों की बीमारी और कभी घर में पैसों की कमी बताकर मदद मांगना शुरू कर दिया। बुजुर्ग भी उसकी प्यारी बातों में आता गया और वे हर बार पैसे भेजते रहे। कुछ समय बाद कहानी में कविता नाम की महिला जुड़ी, जिसने अश्लील संदेश भेजने शुरू किए और पैसे भी लेने लगी। कहानी में ट्विस्ट तब आया दीनाज नाम की युवती ने स्वयं को शार्वी की बहन बताया और कहा कि शार्वी अब इस दुनिया में नहीं है। अस्पताल का बिल भरने का कहकर भी उसने बुजुर्ग से रुपए लिए। चौथी महिला की एंट्री भी हुई और उसने दीनाज की दोस्त बताकर बुजुर्ग को अपने मायाजाल में फंसा लिया। अप्रैल 2023 से जनवरी 2025 के बीच दो साल में बुजुर्ग ने 8 करोड़ 70 लाख रुपए इन महिलाओं को ट्रांसफर किए।
ऐसे खुला प्यार के नाम जाल का सच…
जमा पूंजी खत्म हो गई तो बहू से 2 लाख रुपए लिए और बेटे से भी जब पांच लाख रुपए मांगे तो बेटे का माथा। चकराया और सच्चाई का पता लगाने जुट गया कि उसके पिता अपने पैसे आखिर कहां खर्च कर रहे जो बार बार पैसा लेना पड़ रहा। सच्चाई सामने आई तो पूरे परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसके पिता सदमे में आ गए और एक हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। पिछले माह जुलाई 2025 में बुजुर्ग ने परिवार के साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। दो दिन पहले ही 6 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस जांच में चार महिलाओं के नाम सामने आए हैं।
