Ujjain मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज गुरुवार सुबह बुधवारिया क्षेत्र में एक होटल पर चाय पी और होटल वाले को जब पैसे देने लगे तो उसने मना किया, कहा आज नहीं चाहिए। सीएम ने कहा आज ही लेना है। नगर। हुआ अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने उन्हें तुरंत नोट दिया और सीएम ने होटल वाले को दे दिया। मुख्यमंत्री की इस सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। सीएम को अपने बीच पाकर लोग खुश नज़र आए। सीएम डॉ. यादव भी सहजता से सभी से मिले और सुबह चाय का लुत्फ लिया। बाद में सीएम ने माधव विज्ञान महाविद्यालय के पास 34 करोड़ रुपयों की लागत से 5.11 एकड़ में बन रहे गीता भवन का निर्माण कार्य देखा। यह भवन अप्रैल 2026 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा भी साथ थे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने होटल पर पी चाय, दुकानदार के मना करने पर भी दिए पैसे
