मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा

उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में अब वन्य मेला भी आयोजित होगा। यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री महाकाल महोत्सव मंच से की। उन्होंने कहा यह मेला पहले भोपाल में लगता था, लेकिन अब पांच दिनों तक उज्जैन के दशहरा मैदान पर लगेगा, जिसमें वन्य संपदा का प्रदर्शन और विक्रय हो सकेगा।
मकर संक्रांति पर बुधवार रात मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित अतिथियों ने उज्जैन में आयोजित हो रहे पहले श्री महाकाल महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा उज्जैन में अनेक विकास हो रहे हैं तथा नवाचार किए जा रहे हैं। उसी क्रम में वन्य संपदा पर आधारित वन्य मेला आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रसिद्ध ब्रेदलेस सिंगर शंकर महादेवन ने अपनी प्रस्तुति दी। राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार और वीर भारत न्यास के सचिव श्रीराम तिवारी, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य रूप पमनानी, आदि भी मंच पर मौजूद थे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने सपत्नीक शंकर महादेवन के भजन सुने।
