मध्यप्रदेश

कल से इंदौर मेट्रो ट्रेन दस दिन नहीं चलेगी

इंदौर में मेट्रो ट्रेन का सफर करने वालों के लिए निराश करने वाली खबर है। सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन दस दिनों तक नहीं चलेगी। कल 15 जनवरी से 25 जनवरी तक मेट्रो का संचालन नहीं होगा।
इसी माह 11 जनवरी से मेट्रो केवल एक बार ही संचालित हो रही थी। दोपहर 3 बजे मेट्रो गांधीनगर स्टेशन से रवाना हुई और सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर तीन पर 3.25 बजे वापस लौट आई। कम यात्रियों के चलते फेरे कम किए गए थे। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार चालू सेक्शन को बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए तकनीकी परीक्षण करना जरूरी है। इसके तहत सिग्नलिंग सिस्टम, टेलीकम्युनिकेशन, सुरक्षा उपकरण और कंट्रोल सिस्टम का समन्वय शामिल है। रेडिसन चौराहे से गांधीनगर तक मेट्रो का परीक्षण होगा और सिस्टम इंटीग्रेशन का काम पूरा किया जाएगा। इन कार्यों को सुरक्षित और समय पर पूरा करने के लिए मेट्रो सेवा बंद की गई है। मेगा ब्लॉक के दौरान पूरे कॉरिडोर में परीक्षण और सिस्टम इंटीग्रेशन का काम किया जाएगा। वर्तमान में सभी 16 स्टेशनों पर ट्रायल रन की तैयारी की जा रही है, जबकि सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन (एसएंडटी) के काम अंतिम चरण में हैं।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×