देश

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल हितेन और गौरी महाकाल की शरण में

पढ़िए newjline.com की खबर
* ऐश्वर्या राज ने भी भगवान महाकाल की भस्मारती


उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में फिल्म और टीवी स्टार का रुझान बढ़ता जा रहा है। फिल्म और टीवी एक्टर हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और ऐश्वर्या राज ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भस्मारती में सम्मिलित होकर भावविभोर हो उठे। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी ने महाकाल दर्शन किए थे। 11 जनवरी को अभिनेता आशीष विद्यार्थी भी मंदिर आए और दर्शन कर पूजा अर्चना की थी। हितेन तेजवानी मुख्य रूप से हिंदी टीवी सीरियलों में एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2000 में टीवी सीरियल घर एक मंदिर में अभिनय से की थी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नच बलिए सीजन 2, कभी कभी प्यार कभी कभी यारऔर सावधान जैसे मशहूर सीरियलों में वे अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। गौरी प्रधान से हितेन ने 2024 में दूसरी शादी की।

कास्टिंग काउच का खुलासा करने वाली ऐश्वर्या राज भी आईं

फिल्म पृथ्वीराज से अपनी पहचान बनाने वाली रायपुर (छत्तीसगढ़) की ऐश्वर्या राज भाकुनी मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया से फिल्म इंडस्ट्री में आई और अपनी पहचान बनाई। हाल ही एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राज ने यह खुलासा कर हलचल मचा दी थी कि बॉलीवुड में आज भी कास्टिंग काउच होता है। उनके पास भी इस तरह के कई ऑफर आ चुके हैं। कई निर्माता निर्देशकों ने उनके सामने प्रस्ताव रखकर फायदा उठाने की कोशिश की थी।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×