मध्यप्रदेश

गजब हो गया… बस जल गई और यात्री बच गए

ट्रक वाला फरिश्ता बन कर आया और बच गई जिंदगियां
पढ़िए Newjline.com की रिपोर्ट
जाको राखे साईयां… यह कहावत आज मकर संक्रांति पर फिर सही साबित हुई जब इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की चलती बस में आग लग गई और आग की लपटों से बस।पूरी तरह जलकर खाक हो गई लेकिन सभी 50 यात्री सकुशल बच गए। एक ट्रक ड्राइवर फरिश्ता बनकर आया और उसने सभी लोगों की जिंदगियां बचा लीं।
यह घटना रायसेन जिले के बम्हौरी ढाबे के पास मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे हुई। चलते चलते बस में आग लग गई और उसने बस को अपनी चपेट में ले लिया। दरअसल, बस का टायर फट गया जिससे उसमें आग लग गई थी और पीछे से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने देख लिया। ड्राइवर ने बस वाले को इशारा किया लेकिन वह रुकी नहीं।।इस पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया और बस के आगे ले जाकर रोक दिया। बस के रुकते ही जब टायर में आग लगने की खबर लगी तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी यात्रियों को बस से उतारा गया। कुछ देर बाद बस से लंबी लंबी लपटें उठने लगीं और डीजल के कारण आग विकराल हो गई। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्रयागराज ले जा रहे थे अस्थियां…
बस में इंदौर का एक परिवार भी यात्रा कर रहा था, जो चाइनीज डोर के कारण गला काटने से मृत रघुवीर धाकड़ की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित करने ले जा रहा था। बस के ड्राइवर और क्लीनर कूदकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×