मध्यप्रदेश

सुंदर साध्वी बोलीं… धर्म को धंधा बनाकर करोड़ों रुपए नहीं कमाए, उधारी मिली

साध्वी बनने के बाद उधारी के अलावा कुछ नहीं मिला…
अपना धर्म अपने पास रखिए, मैं तो एंकरिंग करूंगी
NEWJLINE.COM
सुंदर साध्वी के नाम से मशहूर हुई भोपाल की हर्षा रिछारिया अब फिर सुर्खियों में आ गई हैं, क्योंकि हर्षा ने सोशल मीडिया पर भावुक और बेबाक पोस्ट डाली है, जिसमें कहा है कि धर्म से उसका मोह भंग हो गया है और मौनी अमावस्या स्नान के बाद वापस अपनी पुरानी दुनिया में लौटेंगी। हर्षा ने दो टूक कहा है कि अपना धर्म अपने पास रखिए, धर्म के रास्ते पर चलने का संकल्प लेने से उधारी के अलावा कुछ नहीं मिला। मैं कोई सीता नहीं, जो अग्निपरीक्षा देती रहूंगी।
हर्षा रिछारिया ने कहा है कि माघ का स्नान तो मैं करूंगी पर जो धर्म के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया था, उसे छोडूंगी और पहले की तरह एंकरिंग करूंगी। वीडियो में उसने कहा वह इस बात से दुःखी हैं, क्योंकि विरोध तो बहुत हुआ लेकिन किसी का साथ नहीं मिला। मैं एंकरिंग के प्रोफेशन में अच्छा पैसा कमा रही थी, लेकिन धर्म के मार्ग में आने के बाद उधारी के अलावा कुछ नहीं मिला। जिन लोगों को लगता है कि मैंने धर्म अपनाकर खूब पैसा बना लिया, उनसे यही कहती हूं कि अपना धर्म अपने पास रखें, मैं सीता नहीं जो अग्निपरीक्षा देती रहूंगी। मैं पुराने प्रोफेशन में खुश थी जहां न विरोध था न चरित्रहनन न उधारी। अंत में हर्षा ने अपने फैंस को जरूरी टिप्स भी दिए हैं।
मैंने कोई बलात्कार नहीं किया…
* प्रयागराज महाकुंभ 2025 से शुरू हुई कहानी अब खतम हो रही है। या खतम होने को है।
* एक साल में मैंने बहुत सारे विरोध का सामना किया है। सोचा अब खतम होगा, अब खतम होगा।
* धर्म के रास्ते पर चलकर मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी, मैं चोरी चकारी नहीं कर रही थी, लूटपाट नहीं कर रही थी, मैं बलात्कार नहीं कर रही थी।
* कुछ लोगों को लगता है कि महाकुंभ में धर्म को धंधा बनाकर मैंने करोड़ों रुपए छाप लिए… आज मैं बहुत उधारी में हूं।
युवाओं को दो सलाह
मुझसे कोई भी युवा या भाई बहन पूछेगा कि हमें धर्म से जुड़ना है, हमें धर्म के रास्ते पर चलना है तो मैं यही कहूंगी
1. अपने परिवार से जुड़कर रहो, अपने परिवार में रहो।
2. अपने घर के मंदिर में पूजा करो, इसके अलावा किसी को मत मानो।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×