उज्जैनमध्यप्रदेश

Ujjain पुलिस आरक्षक के बेटे ने दो साल पहले सिगरेट पी, 2 लाख का फटका

उज्जैन से Newjline.com की रिपोर्ट

कहा जाता है कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन में भोपाल में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक के बेटे को सिगरेट पीने पर दो लाख रुपए का फटका पड़ गया। कैसे… पढ़िए ये रिपोर्ट
ये घटनाक्रम उज्जैन शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां आरक्षक का बेटा छठवीं क्लास में पढ़ता है। दो साल पहले उसने नवकार स्टोर के बाहर एक सिगरेट पी थी, लेकिन कॉलोनी के ही एक अन्य किशोर ने उसे देख लिया और धमकी दी कि वह उसके पिता को बता देगा। आरक्षक पुत्र ने उससे अनुनय विनय की और कहा कि कुछ भी हो जाए वह उसके पिता को ये बात नहीं बताएगा। बदले में उसने किशोर को पैसे दे दिए। इसके बाद वह आरक्षक पुत्र को आए दिन डराने धमकाने लगा और अपना मुंह बंद करने के बदले में पैसे लेता रहा। उसे पैसे देने के लिए आरक्षक पुत्र अपने ही घर में चोरी करने लगा। इसका संदेह घर के सदस्यों को होने लगा और रविवार को भी वह सोने की झुमकी चुराने की कोशिश कर रहा था, तभी परिवार के एक सदस्य ने उसे पकड़ लिया। परिजन उसे नीलगंगा थाने लेकर पहुंचे जहां उसने बताया कि वह घर से सामान आदि इसलिए चुपचाप ले जाता था ताकि किशोर को। पैसा दे सके। वह दो साल में अब तक करीब 2 लाख रुपए उस किशोर को दे चुका है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में ले लिया है और पता लगाया जा रहा है कि उस किशोर के पीछे मास्टरमाइंड कौन है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×