* गेट नंबर 3 डेढ़ खोलना पड़ा, अब पूरे साल की फिक्र दूर
उज्जैन से newjline.com की रिपोर्ट
उज्जैन शहर को पेयजल की सप्लाई करने वाले गंभीर डेम के फुल होते ही राजनीति भी गरमा उठी है। कांग्रेस ने राजनीतिक चाल चलते हुए नगर निगम पर रोज जलप्रदाय के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
आज रविवार सुबह करीब 7 बजे गंभीर डेम पूरी तरह से भर गया और 3 नंबर गेट को डेढ़ मीटर खोलकर पानी आगे छोड़ना पड़ा। बाद में आधा मीटर और खोलना पड़ा। इस तरह कुल दो मीटर गेट खोला गया। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। इसको बनाए रखने के लिए डेम का गेट खोलना पड़ा। कांग्रेस पार्षद और नगर निगम में विपक्ष के नेता रवि राय और उपनेता गब्बर कुवाल ने निगम प्रशासन से कहा है कि शहर में अब एक दिन छोड़कर जलप्रदाय करने की जगह रोज पानी सप्लाई किया जाए। विपक्ष के नेता राय ने कहा कि शहर के लोग लंबे समय से एक दिन छोड़कर पानी ले पा रहे हैं। महापौर और निगम आयुक्त को अब प्रतिदिन जल सप्लाई का निर्णय करना चाहिए। उपनेता प्रतिपक्ष गब्बर कुवाल ने कहा कि वर्तमान में गणेशोत्सव चल रहा है और ईद व मिलादुन्नबी आने वाले हैं। अतः रोज जलप्रदाय कर शहर के लोगों को राहत प्रदान की जाए। विपक्ष ने यह दबाव बनाकर एक तीर से तीन शिकार करने वाली चाल चली है। इससे लोग खुश होंगे कि उनकी आवाज उठाई गई और निर्णय लेते ही वह श्रेय ले लेगी। अगर जल्द ही प्रतिदिन सप्लाई का निर्णय लिया तो अगली बार जलसंकट के लिए भाजपा बोर्ड तथा निगम प्रशासन पर ठीकरा फोड़ा जा सकेगा। इस सीजन में यह पहला मौका है जब डेम का गेट खोलने की स्थिति बनी। पांच दिन पहले डेम में पानी नहीं होने से नर्मदा का पानी लाने की खटपट की जा रही थी और आज गंभीर डेम इतना भर गया कि वह फूट न जाए इसलिए पानी छोड़ना पड़ा। उज्जैन में शनिवार को बारिश नहीं हुई लेकिन इंदौर और आसपास तेज बारिश होने से गंभीर डेम भर सका। इंदौर में 3 इंच बारिश होने से यह स्थिति बनी।
उंडासा तालाब भी लबालब
शहर के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि उंडासा तालाब भी फुल है। इसकी क्षमता 184 एमसीएफटी की है और इसमें इतना ही पानी है। पीएचई अधिकारियों के अनुसार यह तालाब 14 फीट भरा हुआ है। आगर रोड स्थित साहिबखेड़ी डेम में 278.89 एमसीएफटी पानी जमा है। इसकी क्षमता 446 एमसीएफटी है। इस हिसाब से यह 167 एमसीएफटी खाली है।
डेम ऐसे हो गया लबालब
दिन पानी (एमसीएफटी में)
15 जुलाई 251
31 जुलाई 195
2 अगस्त 187
10 अगस्त 150
19 अगस्त 178
22 अगस्त 268
26 अगस्त 331
29 अगस्त 758
30 अगस्त 1162
31 अगस्त 2250
