बेंगलुरु से newjline.com की रिपोर्ट
विधायक जनता की सेवा के लिए बनते हैं लेकिन कर्नाटक में चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र उर्फ पप्पी के घर और ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे तो नोटों के ढेर देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। गिनने के लिए मशीनें बुलाना पड़ी। 12 करोड़ का कैश और 6 करोड़ रुपए की ज्वैलरी के साथ 10 किलो चांदी के बर्तन बरामद किए गए हैं। अवैध सट्टेबाजी रैकेट और देश विदेश में काला धन जमा करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
ईडी ने वीरेंद्र को आज 23 अगस्त को गंगटोक से पकड़ा और न्यायिक मजिस्ट्रेट, गंगटोक, सिक्किम के समक्ष पेश किया। बेंगलुरु स्थित न्यायिक न्यायालय में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड भी ले लिया गया है। ईडी के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने कल और आज गंगटोक, चित्रदुर्ग जिला, बेंगलुरु शहर, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा सहित देश के 31 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। गोवा के पांच कसीनो भी इनमें शामिल हैं। ईडी के सूत्रों ने बताया है कि उनके अन्य सहयोगी भाई के सी थिप्पेस्वामी और पृथ्वी एन राज दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का संचालन कर रहे हैं। विधायक वीरेंद्र कसीनो के लिए जमीन लेने के लिए गंगटोक गए थे, उसी समय ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। उसके 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इस पर 17 बैंक खाते और दो बैंक लॉकर सील किए गए। उनके घर से बरामद 12 करोड़ के कैश में विदेशी करेंसी भी मिली। जांच में सामने आया है कि आरोपी किंग 567 के नाम से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहे हैं।
