नईदिल्ली से newjline.com की रिपोर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। एक संदिग्ध व्यक्ति आज सुबह संसद की दीवार फांदकर गरुड़ गेट तक पहुंच गया। वहीं से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद मामला सामने आ सकेगा। अभी उसकी पहचान नहीं बताई गई है।
घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है जब सुरक्षा बलों ने संदिग्ध को गरुड़ द्वार से पकड़ा। वह रेल भवन की तरफ से एक पेड़ के सहारे संसद भवन परिसर में घुसा। इससे हड़कंप मच गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में लिया और संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।
