देशमध्यप्रदेश

अक्टूबर से भोपाल में शुरू होगी मेट्रो की रफ्तार!

भोपाल से newjline.com के लिए सुदेश नागर की रिपोर्ट

  1. कुल 6941.40 करोड़ रुपए का है मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट
  2. 27.87 किमी का सफर इससे होगा आसान
  3. मेट्रो 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी
  4. हर मेट्रो स्टेशन के बीच मात्र दो मिनट का समय लगेगा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन की रफ्तार आने वाले अक्टूबर माह से शुरू होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करने आ सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को इसके लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से स्वीकृति जारी होने के बाद इसकी तैयारी होगी।
राजधानी दिल्ली में सोमवार को पीएमओ में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पहले ही बता चुके हैं कि इस प्रोजेक्ट को कुल 6941.40 करोड़ रुपए की लागत से धरातल पर उतारा जा रहा है। मेट्रो की स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी। इसकी ऑपरेशनल स्पीड 40-60 किमी घंटा होगी। हर मेट्रो स्टेशन के बीच मात्र दो मिनट का समय लगेगा। इसमें यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साईनेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और त्वरित सूचनाएं देने की सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। अक्टूबर 2025 तक इस कॉरीडोर में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीदें मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बढ़ गई है। सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक करीब 2225 करोड़ की लागत से प्रायोरिटी कॉरिडोर गया है। यह काम लगभग पूरा हो गया है। इसके आगे अलकापुरी, एम्स और डीआरएम मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक का काम हो चुका है और मेट्रो यहां तक पहुंच चुकी है। दोनों स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी की जा चुकी है। दो साल पहले तीन अक्टूबर 2023 को भोपाल में पहली बार मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी थी।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×