उज्जैन

Ujjain नर्मदा का पानी गंभीर डेम पहुंचा, अब नो टेंशन *

गंभीर डेम में जमा पानी खत्म होने के बाद नर्मदा का पानी भेजने के लिए इंदौर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) ने वॉल्व खोला तो 28 घंटे बाद वह उज्जैन पहुंचा और गंभीर डेम की ओर छोड़ दिया गया। इससे पेयजल का संकट दूर हो जाएगा
आज स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर ढलने के बाद नर्मदा का पानी गंभीर डेम के इंटेकवेल तक पहुंचा। यहां से पानी को डेम की ओर छोड़ा गया है। आज सुबह डेम का लेवल 128 एमसीएफटी पहुंचने के बाद शहर में पेयजल सप्लाई की समस्या खड़ी होती दिखाई दे रही थी, लेकिन नर्मदा का पानी आने से संकट टलता नज़र आ रहा है। इस बार बारिश अच्छी नहीं हाईनेक कारण 2250 एमसीएफटी की क्षमता वाला गंभीर डेम भी पूरी तरह खाली होने आ गया है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नर्मदा नदी न पानी मांगा था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे इंदौर से नर्मदा का वॉल्व खोल दिया गया था लेकिन पानी शुक्रवार सुबह तक उज्जैन पहुंच नहीं सका था। हालांकि जलसंकट से शहर को बचाने के लिए प्रशासन गंभीर डेम तक डाली गई दूसरी लाइन को भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×