* तीसरी बार दर्शन कर भस्मारती में हुए सम्मिलित, पत्नी बोली पहली बार आकर अच्छा लगा
* अभिनेत्री सोना चौहान भी साथ आईं
newjline.com के लिए प्रतीक नागर की रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के कोच और सांसद गौतम गंभीर कल रात उज्जैन आए और पूरे परिवार के साथ भगवान महाकाल की भस्मारती में सम्मिलित हुए। वे तीसरी बार महाकाल दर्शन करने आए। पत्नी नताशा बोलीं पहली बार मंदिर आई हूं और भस्मारती में दर्शन कर अभिभूत हो गईं। गंभीर के साथ अभिनेत्री सोना चौहान भी आई थीं।
गंभीर अपनी पत्नी नताशा और दो बेटियों के साथ दर्शन करने पहली बार मंदिर आए। वे कल रात इंदौर आए और होटल रेडिसन में ठहरे। सांसद अनिल फिरोजिया की ओर से कपिल कटारिया प्रतिनिधि के रूप में साथ रहे। गंभीर ने कहा वे पहले भी दो बार दर्शन करने आ चुके हैं, लेकिन परिवार के साथ पहली बार आया हूं। दर्शन के बाद वे दिल्ली के लिए इंदौर रवाना हो गए।
