देश

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस

  • मुंबई से newjline.com के लिए प्रतीश मेहता की रिपोर्ट

अपनी अदाकारी से सबको मोहित करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के केस में उलझ गए हैं। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला एक टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ डील का है, जो पहले जुहू पुलिस थाने पहुंचा फिर ईओडब्ल्यू के पास आया।
जुहू निवासी एक फाइनेंशियल कंपनी के डायरेक्टर दीपक कोठारी की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। धोखाधड़ी का यह मामला बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक लोन-कम इन्वेस्टमेंट डील का है। यह कंपनी होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल से संबंधित थी। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इसके डायरेक्टर थे। आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 75 करोड़ रुपए का लोन 12 परसेंट के इंट्रेस्ट पर 2015 से 2023 के बीच लिया था। बाद में यह लोन चुकाया नहीं गया। ये पैसा दोनों ने बिजनेस बढ़ाने नके नाम पर लिया था, लेकिन कंपनी का आरोप है कि ये पैसा निजी खर्चों पर उड़ा दिया गया। पुलिस के अनुसार शिल्पा शेट्टी इस डील की गवाह बनी थीं, लेकिन उन्होंने सितंबर 2016 में कंपनी से त्यागपत्र दे दिया था। एक साल बाद 2017 में कंपनी के विरुद्ध दिवालियापन की कार्रवाई शुरू की थी। शिकायत के अनुसार राजेश आर्या नामक एक व्यक्ति ने दीपक कोठारी को दोनों से मिलाया था, उसके बाद डील पर बात शुरू हुई थी। ईओडब्ल्यू ने धारा 403, 406 और 34 के तहत दर्ज किया है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×