उज्जैन से newjline.com के लिए पीयूष नागर की रिपोर्ट
आज गुरुवार की सुबह महाकाल नगरी राहत की बारिश लेकर आई है। सुबह करीब पांच बजे से मौसम ने करवट ली और आसमान से बादल बरसने लगे। हल्की बारिश के बाद सुबह साढ़े छह बजे तक तेज तो कभी धीमी बारिश का दौर शुरू हुआ। उज्जैन शहर में अब तक 411 मिलीमीटर यानी 16 इंच बारिश जीवाजी वेधशाला में दर्ज की गई है। शहर में पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी के मौसम से लोग परेशान चल रहे थे। इस बार अच्छी बारिश न होने से गंभीर डेम भी सूखने की कगार पर आ गया है और उसमें केवल 135 एमसीएफटी पानी ही बचा है। इस कारण जलसंकट भी मंडराता दिखाई दे रहा है।
14 अगस्त, गुरुवार 2025
भाद्रपद (भादौ) कृष्ण पंचमी, विक्रम संवत 2082, कलियुगाब्द 5127
अधिकतम तापमान 29.5° कल बुधवार को था
न्यूनतम तापमान 24.5°
शहर में कुल वर्षा 415 मिलीमीटर। गंभीर डेम में पानी 135 एमसीएफटी कल 15 अगस्त को सूर्योदय और सूर्यास्त
सूर्योदय 6.02
सूर्यास्त 7.01
