* शादी में रोड़ा अटकाया तो पुलिस को फोन घुमाया, धमकी का कारण सुन पुलिस भी अचरज में
newjline.com के लिए दिल्ली से रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी में जुटी दिल्ली पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसके पास एक फोन आया कि मेरे माता पिता लाल किले को बम से उड़ा देंगे, वे साजिश रच रहे हैं…। इतना सुनने के बाद काल कट हो गया। पुलिस ने आनन फानन में ट्रेस किया तो रोचक मामला सामने आया। मामला गाजियाबाद के लोनी का दो दिन पहले रविवार का है, जब डायल 112 पर यह धमकीभरा फोन आया। ट्रोनिका थाना क्षेत्र से पुलिस ने डायल करने वाले युवक आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला उसने अपने माता पिता को बदनाम करने के लिए यह डायल किया था। आसिफ ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई दिव्यांग है। इस कारण उसकी शादी नहीं हो रही और बड़े भाई की शादी होने तक उसकी शादी नहीं की जा रही। माता पिता की इस जिद के कारण आसिफ अपनी शादी का सपना पूरा नहीं कर पा रहा। लोनी के एसीपी सिद्धार्थ गौतम के अनुसार फिलहाल आसिफ को सलाखों के पीछे रखा गया है और पूछताछ की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही।
इधर, परेड की तैयारी
लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाली परेड की फूल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गईं। पारम्परिक परिधानों से सजी महिलाओं ने लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए। छात्रों ने शारीरिक संतुलन का प्रदर्शन भी किया। छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। घुड़सवार जवानों ने शौर्य और अनुशासन का प्रदर्शन किया। आसमान में तिरंगे के साथ हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और देशभक्ति के रंग से सराबोर गुलाल बिखेरी।
