नईदिल्ली से
राजधानी दिल्ली में अभी कुछ समय पहले अलग ही नज़ारा देखने को मिला है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बैरिकेड पर चढ़कर कूद गए। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ताली बजाकर चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आईं। पुलिस ने प्रियंका और राहुल गांधी सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया है।
वोट चोरी के मामले को लेकर विपक्ष ने आज को संसद से लेकर चुनाव आयोग तक मार्च निकाला, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं को बीच रास्ते में ही रोक दिया। मार्च रोके जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बैरिकेड पर चढ़ गए।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान वोट चोरी के आरोपों के विरोध में संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने की कोशिश की। इससे राजधानी राजनीतिक ड्रामे से गरम हो उठी। पुलिस ने जब विरोध मार्च रोका तो विपक्षी सांसद वहीं धरने पर बैठ गए। बैरिकेड कूद कर पार करने के बाद अखिलेश यादव भी धरने पर बैठने वालों में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। उनका कहना था कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सब मिलकर चुनाव आयोग को एसआईआर से संबंधित दस्तावेज देना चाहते हैं। मार्च में लोकसभा और राज्यसभा के 300 से ज्यादा सांसद शामिल हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका हिरासत में पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका वढेरा सहित विपक्ष के कई नेताओं को विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
