देशन्यूज़ लाइन

इतनी लंबी मालगाड़ी… 22 एफिल टॉवर समा जाएं

और अब…भारत ने चलाई एशिया की सबसे लंबी ट्रेन, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे

न्यूजलाइन न्यूजरूम
भारत ने चलाई एशिया की सबसे लंबी ट्रेन, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सबसे आग
भारत ने एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी तो चला दी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इतनी लंबी ट्रेन है कि उसमें 22 एफिल टॉवर समा जाएं।
भारतीय रेलवे ने देश की अब तक की सबसे लंबी ट्रेन ‘रुद्रास्त्र’ को पटरियों पर दौड़ाकर दिखा दिया है। इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक कर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। इस मालगाड़ी की लंबाई 4.5 किलोमीटर है और इसमें 354 वैगन लगे हुए हैं। इसे 7 इंजन मिलकर खींचते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सबसे लंबी मालगाड़ी की कहानी ही अलग है, जो दुनिया की सबसे लंबी है। इसका नाम है द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर। इसकी लंबाई 7.3 किलोमीटर है और इसमें 682 डिब्बे लगे हैं। इसमें 8 इंजन और 5,648 पहिए लगे हैं। इसका इंजन कंट्रोल सिस्टम अत्‍याधुनिक है। आगे लगे इंजन में बैठा लोको पायलट बाकी सात इंजनों को भी एक साथ कंट्रोल कर सकता है, चाहे ये इंजन ट्रेन की लंबाई में लगभग एक किलोमीटर के अंतराल पर लगे हों।
गिनीज बुक में नाम दर्ज
इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में दर्ज है। यह दुनिया की सबसे भारी रेलगाड़ी भी है। इसका वजन एक लाख टन से ज्‍यादा है। ऑस्ट्रेलिया के यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड बीच चलने वाली यह ट्रेन 275 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें उसे 10 घंटे का समय लगता है। 21 जून 2001 को इस ट्रेन को शुरू किया था।
भारतीय रेलवे ने भी कर दिखाया कमाल…
ऑस्ट्रेलिया सबसे लंबी मालगाड़ी चलाने वाला है तो अब भारत एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ चलाने वाला देश बन गया है। इसकी लंबाई 4.5 किलोमीटर है और इसमें 354 वैगन लगे हुए हैं। इसे 7 इंजन मिलकर खींचते हैं। ट्रायल रन में ‘रुद्रास्त्र’ गंजख्वाजा स्टेशन से चलकर लगभग 200 किलोमीटर दूर झारखंड के गढ़वा रोड तक पहुंची और 5 घंटे में यह सफर तय किया। यह ट्रेन कोयला और अन्य भारी सामान ढोने के लिए बनाई गई है। सावन माह में इसका ट्रायल किया गया इस कारण इसका नाम ‘रुद्रास्त्र’ रखा गया है, जो भगवान शिव से प्रेरित है।


समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×