उज्जैन। राजाधिराज महाकाल की श्रावण और भादौ मास में निकलने वाली सवारी के क्रम में भादौ मास की पहली सवारी कल सोमवार को निकलेगी। रविवार को ज्योतिर्लिंग का श्रृंगार निराले स्वरूप में किया गया। भादौ माह की प्रतिपदा के दिन प्रातःकाल में भस्मारती से पूर्व भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार किया गया। दर्शन किए लंबी कतार लगी रहीं।
