Newjline.com
इंदौर में जहरीले पानी से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बुजुर्ग की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 23 पर पहुंच गया है। सोमवार को भागीरथपुरा में रहने वाले 65 साल के भगवान भारने की प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दूषित पानी पीने से भारने की तबियत बिगड़ गई थी। इस कारण शेल्बी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। पिछले माह दिसंबर से दूषित पानी के कारण भागीरथपुरा के लोगों की की तबियत खराब होने लगी और सौ लोगों की हालत खराब हो गई थी। इस घटना के बाद से प्रदेश और देश की राजनीति भी गरमाई हुई है। कांग्रेस इसको लेकर सरकार का घेराव कर रही है और लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
