उज्जैनमध्यप्रदेशमहाकाल नगरी

मंगलनाथ मंदिर में 5.46 करोड़ की आय

Newjline.com
उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में आय का आंकड़ा 5 करोड़ पार हो गया है। 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर तक ये आंकड़ा साढ़े पांच करोड़ के करीब पहुंच गया है। हालांकि वित्तीय वर्ष का समापन मार्च में होगा। मंदिर में दर्शन करने और भात पूजा कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने बताया कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एसडीएम और सचिव तहसीलदार के निर्देशन में मंदिर की व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं। दान रसीद और अन्य माध्यमों से मंदिर कोष में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक 5 करोड़ 46 लाख 17 हजार 599 रुपए की आय हुई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंदिर की कुल आय 9 करोड़ 89 लाख रुपए दर्ज की गई थी। मंदिर प्रशासन अब सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण में जुट गया है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×