न्यूज़ लाइनमध्यप्रदेश

उज्जैन में रहे क्षितिज सिंघल अब इंदौर के नगर निगम कमिश्नर

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भागीरथपुरा के 16 लोगों को ’काले पानी की सजा’ मिलने के बाद हटाए गए निगम कमिश्नर दिलीप यादव की जगह उज्जैन में निगम कमिश्नर रहे क्षितिज सिंघल कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सरकार ने 2014 बैच के सिंघल को नया कमिश्नर बनाने का निर्णय लिया है।
इंदौर में प्रदूषित पानी पीने से 16 लोग जिंदगी गंवा चुके हैं और इन घरों में मातम पसरा हुआ है। इस हादसे से पूरे देश की राजनीति भी गरमा उठी है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वयं इस मामले में प्रशासनिक कसावट में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। तत्काल प्रभाव से दिलीप यादव को हटाने का आदेश कल ही जारी कर दिया था। अब आईएएस क्षितिज सिंघल कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। जल्द ही प्रशासनिक ढांचे में और कसावट हो सकती है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
अभी-अभी
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×