उज्जैनमध्यप्रदेश

उज्जैन के प्रभारी संभागायुक्त झा और मंदसौर कलेक्टर को भोपाल के बंगले खाली करने का फरमान

भोपाल से newjline.com की रिपोर्ट
राजधानी भोपाल में सरकारी बंगलों पर कब्जा जमाए अफसरों पर सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है। उज्जैन के अपर आयुक्त रत्नाकर झा और मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने अब तक भोपाल के बंगले खाली नहीं किए हैं। गृह विभाग ने इस मामले में अब एक्शन ले लिया है। अफसरों को नोटिस जारी कर बंगले खाली करने को कहा गया है।
मंदसौर कलेक्टर सहित प्रदेश के तीन कलेक्टरों ने अब तक भोपाल के बंगले खाली नहीं किए है। सरकार ने इन कलेक्टर सहित आला अफसरों को बंगले खाली करने का निर्देश जारी किया है। गृह विभाग ने एस्टेट विभाग को आदेश दिया है कि जिन अधिकारियों का तबादला कई महीने पहले हो चुका है और उन्हें संबंधित जिलों में आवास आवंटित किए जा चुके हैं, वे भोपाल के सरकारी बंगले खाली करें। जिन अफसरों ने बंगलों पर कब्जे जमाए रखे हैं उनमें दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर, उमरिया के कलेक्टर धरेंद्र कुमार जैन और मंदसौर की कलेक्टर अदिति गर्ग शामिल बताए जा रहे हैं। ने उज्जैन के प्रभारी संभागायुक्त और अपर आयुक्त रत्नाकर झा, रायसेन की अपर कलेक्टर श्वेता पवार, राजगढ़ सीईओ महीप तेजस्वी, ग्वालियर के डीआईजी अमित सांघी, ग्वालियर की अपर आयुक्त निधि सिंह, इंदौर के डीएसपी उमाकांत चौधरी और रीवा के सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर भी स्थानांतरण के बाद भोपाल के सरकारी बंगलों में बने हुए हैं। गृह विभाग ने दो टूक कहा है कि अब किसी को कोई मोहलत नहीं दी जाएगी और जो अधिकारी समय पर बंगला खाली नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×