* यशवंत सागर डेम से भी राहत का प्रवाह आने की बंधी उम्मीद
आखिरकार उज्जैन में पेयजल संकट और दूर हो गया है। गंभीर डेम का लेवल अब 331 एमसीएफटी पार हो गया है। यशवंत सागर डेम भी भरने की कगार पर आ गया है और डेम के गेट खुले तो पानी गंभीर में छोड़ा जा सकता है।
गंभीर डेम इस बार पूरी तरह सूखने से शहर में पेयजल संकट मंडराता दिखाई दे रहा था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अथक प्रयासों से नर्मदा का पानी जल निगम के इंटेकवेल से गंभीर में छोड़ा गया और अब बारिश के कारण भी डेम का जलस्तर बढ़ने लगा है। मंगलवार सुबह डेम का लेवल 331.86 एमसीएफटी पर पहुंच गया है। इससे पेयजल सप्लाई का संकट कम हो गया है। पीएचई के अधिकारियों के अनुसार इंदौर के यशवंत सागर डेम से भी अच्छी खबर आई है कि वह भी पूरा भरने आ गया है। इंदौर के आसपास अच्छी बारिश हुई तो उसके गेट भी खोलने पड़ सकते हैं। इससे गंभीर डेम का लेवल और बढ़ सकता है।
बारिश ने नर्मदा लाइन जोड़ने में डाली बाधा
भूखीमाता मंदिर के सामने नर्मदा की लाइन गंभीर डेम और गऊघाट फिल्टर प्लांट से जोड़ने का काम अभी भी शुरू नहीं हो सका है। यहां टी कनेक्शन का काम अभी शुरू नहीं हो सका है। पीएचई के सूत्रों के अनुसार बारिश के कारण मौके पर कीचड़ हो गया, जिससे टी कनेक्शन करने में अड़चन आ रही है। आज मंगलवार को यह काम शुरू करने की कोशिश की जाएग
