देशन्यूज़ लाइनमध्यप्रदेश

संघ प्रमुख भागवत ने दो साल बाद शिवराज से क्यों की गोपनीय चर्चा

केशवकुंज में पौन घंटा बातचीत से गरमाई भाजपा की राजनीति
नईदिल्ली से newjline.com की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान की राजधानी दिल्ली स्थित झंडेवालान में संघ कार्यालय केशवकुंज में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से रविवार शाम हुई मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि दो साल के लंबे अंतराल बाद हुई और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होनी है। इस कारण चर्चा है कि शिवराज को राष्ट्रीय नेतृत्व की कमान सौंपी जा सकती है।
संघ प्रमुख भागवत ने केशवकुंज में पौन घंटे तक शिवराजसिंह चौहान से चर्चा की। बंद कमरे में हुई बैठक का रहस्य इसलिए गहरा गया है, क्योंकि दो साल बाद भागवत ने शिवराजसिंह को बुलाया। चौहान प्रगति नगर में गायत्री शक्तिपीठ परिवार के एक कार्यक्रम से सीधे संघ कार्यालय पहुंचे। इस मुलाकात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव है और 28 सितंबर के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस दौड़ में कई नेता शामिल हैं, लेकिन शिवराज की इस मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है। हालांकि इस मामले में अभी शिवराजसिंह चौहान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और संघ भी हमेशा की तरह मौन साधे हुए है। इस कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×