मध्यप्रदेश

एकदम हीरो हैं महापौर… भाभी जी रोज करती हैं वीडियो कॉल, क्योंकि…

इंदौर से newjline.com के लिए विवेक दुबे की रिपोर्ट
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पत्नी जूही भार्गव क्या रोज अपने पति को वीडियो कॉल करती हैं? इसकी वजह जानकार आप भी हैरान हो सकते हैं। इंदौर भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने यह मामला एक सार्वजनिक मंच पर उठाकर चर्चा का विषय बना दिया है। दरअसल, मिश्रा ने कहा है कि हमारे महापौर भार्गव जी इतने स्मार्ट हैं कि भाभी जी दिन में चार छह बार वीडियो कॉल करके पूछती हैं कि कहां हो, किसके साथ हो।
इंदौर में एक क्लीनिक के शुभारंभ समारोह में कहा पुष्यमित्र जी को देखकर क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि ये फिल्मों में भी एकदम फिट रहते, एकदम हीरो जैसे दिखते हैं ये। स्मार्ट सिटी के स्मार्ट महापौर। दिन में चार छह बार भाभी जी (जूही भार्गव) इनको वीडियो कॉलिंग करती हैं कि कहां हो…किसके साथ हो…किस कार्यक्रम में हो। अपने को महापौर जी पर पूरा भरोसा है बाकी क्या है कि महापौर जी लोकप्रिय ही इतने हैं कि कभी कभी भाभी जी को खुटका होता है कि कहीं इधर उधर भटक न जाए क्योंकि स्मार्ट आदमी है, कोई पकड़ पकुड़ के ले जाए।
राजनीति में अच्छे लोग आते कहां हैं?
राजनीति में अच्छे लोगों की कमी को बताते हुए सुमित मिश्रा ने कहा महापौर जी नवाचार कर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले हैं। उनको तीन चार भाषाओं का ज्ञान है और बड़े वकील भी रहे हैं। एक अर्थशास्त्री हवाला देते हुए कहा कि बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को भी चलन से बाहर कर देती है और राजनीति में भी ऐसा ही होता है कि बुरे लोग बहुत आते हैं इसलिए अच्छे लोग आते ही नहीं हैं। किन्तु जब कोई अच्छा पढ़ा लिखा, बड़ा वकील जिसे कई भाषाओं का ज्ञान हो वह राजनीति में आए तो राजनीति में भी शुचिता आती है।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×