देश

प्रियंका गांधी लापता… एफआईआर दर्ज

कलेक्टिव न्यूजरूम से
दिल्ली से केरल तक लापता को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूर्व उपराष्ट्रपति  जगदीश धनखड़ लापता हैं और अब वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (वाड्रा) के खिलाफ पिछले तीन माह से लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई है।

इस बार शिकायत भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंदन पल्लियारा ने की है और वायनाड जिला पुलिस प्रमुख को सौंपी है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और त्रिशूर के सांसद सुरेश गोपी पर केरल कांग्रेस ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने पर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मुकुंदन पल्लियारा ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रियंका गांधी पिछले तीन महीनों से वायनाड से गायब हैं, और चूरलमाला में हुई भीषण आपदा के दौरान भी वह नहीं आई थीं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। शिकायत में कहा गया है कि वायनाड में राज्य की सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी है, फिर भी आदिवासी समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए सांसद की कोई उपस्थिति नहीं रही। पुलिस प्रमुख से उनकी शिकायत स्वीकार करने और लापता सांसद प्रियंका गांधी का पता लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया गया है। कांग्रेस पार्टी के स्टूडेंट विंग केरल स्टूडेंट यूनियन (केएसयू) द्वारा त्रिशूर ईस्ट पुलिस में सुरेश गोपी के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में मलयाली ननों की विवादास्पद गिरफ्तारी के बाद से वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हैं। इधर दिल्ली में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर कहा है कि धनखड़ 21 जुलाई से लापता हैं। वे न देखे, सुने गए और न पढ़े गए हैं। उन्होंने लिखा है कि इस्तीफा देने के बाद से धनखड़ सार्वजनिक जीवन में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी एक्स पोर्टल पर सवाल उठा चुके हैं कि धनखड़ कहां हैं।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×