खबर एक नजर

लव मैरिज पर बैन…

पंचायत के फैसले ने सबको चौंकाया

चंडीगढ़। आपको भी सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है कि पंजाब के एक गांव की पंचायत ने लव मैरिज पर बैन लगाकर पूरे देश को चौंका दिया है। पंचायत ने यह फैसला भी किया है कि जो युवक युवती माता पिता की मर्जी के बगैर भागकर शादी करेंगे, उन्हें गांव से निकाल दिया जाएगा।
मामला चंडीगढ़ से महज दस किलोमीटर दूर मोहाली जिले की मानकपुर शरीफ ग्राम पंचायत का है, जहां पंचायत ने यह कदम 31 जुलाई को उठाया है। फैसले में कहा गया है कि जो भी युवक युवती परिवार या समाज की मंजूरी के बिना प्रेम विवाह करेंगे, उनको गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। पंचायत ने यह भी चेतावनी दी है कि गांव के जो लोग प्रेमी जोड़े को शरण देंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। सरपंच दलवीर सिंह ने कहा ये कदम परम्पराओं और मूल्यों को बनाए रखने के लिए उठाया है। कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने पंचायत के इस फैसले पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि यह तालिबानी फैसला है। अपना जीवनसाथी चुनना प्रत्येक बालिग का अधिकार है। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण) सोनम चौधरी ने कहा कि उनके पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।
इसलिए पंचायत ने की सख्ती…
पंचायत लव मैरिज के प्रति सख्त इसलिए हुई है क्योंकि कुछ समय पहले ही 26 वर्षीय दविंदर नमक शख्स ने 24 वर्षीय भतीजी से शादी कर ली और गांव से चले गए थे। सरपंच दलवीरसिंह का कहना है कि इसका असर गांव के युवाओं पर पड़ रहा है। सरपंच का कहना है कि हम लव मैरिज या कानून के विरोध में नहीं लेकिन अपनी पंचायत में इसकी अनुमति नहीं दे सकते।

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×