मध्यप्रदेश

इंदौर से newjline.com की रिपोर्ट
कहते हैं मौत का कोई ठिकाना नहीं, वह चलती बस में भी आ सकती है। इंदौर से जोधपुर के लिए निकली एक प्राइवेट बस में इस घटना को देख यात्री भी स्तब्ध रह गए। 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश राव ने तबियत खराब होने पर बस का स्टियरिंग कुछ समय पहले ही छोड़ा दिया था। हेल्पर जब बस ड्राइव कर रहा था, तब यह घटना हो गई।
घटना 28 अगस्त को राजस्थान के पाली स्थित देसूरी में हुई। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना रिकॉर्ड हुई है। बस इंदौर से जोधपुर के लिए निकली थी। पाली आने से पहले ही रात के समय जब सतीश की तबियत बिगड़ी तो उसने बस रोककर अपने हेल्पर को दे दी। इसके पहले वह एक मेडिकल स्टोर पर भी गए लेकिन रात ज्यादा हो गई थी। इस कारण वह बंद हो चुका था। हेल्पर ने सतीश को आराम करने की सलाह दी और रास्ते में किसी हॉस्पिटल पर दिखाने की बात कही। सतीश बस के अगले हिस्से में बोनट के पास आलथी पालथी मारकर बैठ गया। इसी दौरान उसे अटैक आया और वहीं लुढ़क गया। हेल्पर ने उसे आवाज लगाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन वह निस्तेज हो गया। उसे तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मध्यप्रदेश में अटैक के बढ़ते मामले
मार्च 2023 – उज्जैन: 17 वर्षीय युवक महाकालेश्वर मंदिर आरती के बाद साइलेंट हार्ट अटैक से मौत।
जनवरी 2024 – इंदौर: एमपीपीएससी कोचिंग क्लास में 20 वर्षीय छात्र को अटैक, मौत।
9 फ़रवरी , 2025 – विदिशा: 24 वर्षीय युवती परिणीता जैन डांस के दौरान गिरीं, मौत।
फ़रवरी 26–27, 2025 – भोपाल: अमित मालवीय (युवा) नींद में साइलेंट अटैक से मौत।
फ़रवरी 26, 2025 – इंदौर: मेडिकल छात्रा सुलभा गुप्ता खरीदारी करते समय गिरीं, मौत।
मार्च 23, 2025 – अशोकनगर: पशु चिकित्सक डॉ. पवन सिंघल की ड्राइविंग के दौरान मौत।
अप्रैल 17, 2025 – इंदौर: 32 वर्षीय युवक फैक्ट्री गेट पर गिरे, CCTV में कैद।
मई 01, 2025 – इंदौर: ऋषभ (28) को अचानक पीठ दर्द, अस्पताल पहुँचने से पहले मौत

समाचार को साझा करें :
आप न्यूज और वीडियो आदि इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं : 9826170040
प्रमुख समाचार
मुख्‍य पृष्‍ठ
खबर एक नजर
महाकाल नगरी
खबर एक नजर
×